कुल पाठक

बुधवार, 26 जून 2019

अब बदरा भी दे रहा नवगछिया को धोखा, नहीं होती है ज़ोरदार बारिश

दुर्गेश कुमार. GS
भागलपुर जिले में मानसून के प्रवेश के बाद भी भागलपुर जिले के कुछ क्षेत्र में भले बारिश हुई हो लेकिन  नवगछिया अनुमंडल को अब बदरा भी धोखा देने लगा है इस वर्ष के इस भीषण गर्मी में जहां मानसून के प्रवेश होने के बाद भागलपुर अनुमंडल एवं कहलगांव अनुमंडल में बारिश जमकर और अच्छी हुई लेकिन नवगछिया को उमड़े घने बादल ओर थोड़ी देर की हल्की तेज हवा जैसी महज लॉलीपॉप ही मिला हैं ।


विगत 12 जून को तेज आंधी तूफान  बारिश होने के बाद आज 26 जून तक महज बूंदा बूंदी जैसा लॉलीपॉप नवगछिया को नसीब हुआ है जिससे प्रचंड गर्मी में बुरा हाल है वहीं इसका सबसे बड़ा खामियाजा छोटे बच्चों और किसानों को है छोटे बच्चे जहां चमकी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं वहीं किसानों को भी इस तेज धूप से काफी नुकसान हो रहा है आज और प्रचंड धूप में जहां बाजार के व्यवसाई के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है वहीं बच्चे बूढ़े जवान और आमजन भी सड़कों पर नजर नहीं आते हैं दिन भर धूप इतनी ही तेज रहती है घर के पानी के टंकी में रखा पानी भी पूरी तरह से गर्म हो जाता है जिसे दूसरे दिन सुबह भी उपयोग करने पर वह उतना ही गर्म रहता है ।

 बताया जा रहा है कि नवगछिया अनुमंडल में पिछले वर्ष अच्छी बारिश हुई थी लेकिन इस वर्ष बदरा भी धोखा दे रहा है वही आज बुधवार को तेज बादल रहने के बावजूद भी महज छिटपुट बारिश भी ठीक से नहीं हुई और तेज धूप निकल गई जिसमें पहलें आशंका जताई जा रही थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे भीषण गर्मी में आम जनों के बीच भारी संकट आन पड़ी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें