कुल पाठक

बुधवार, 5 जून 2019

नारायनपुर : नारायणपुर में  विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारपण शिक्षक, छात्र, परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाया पौधा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर की जगह पौधरोपण किया गया।   एलेनबीजे भमरपुर में प्रभारी प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र सहित शिक्षक प्रेम कुमार मिश्र, प्रो सत्यनारायण  झा, प्रो सुदीप कुमार, कालेजकर्मी आशीष कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, बिदुर कुमार, कैलाश शर्मा, अखिलेश ठाकुर ने मिलकर कॉलेज परिसर में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधरोपण किया। समाज में बढ़ रही कुप्रथाओं के कारण भी पर्यावरण संरक्षण को गहरा ठेस लगता है ।शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा ।इन्होनें कहा कि आज किसी भी खास अवसर पर डी जे बजाना आम बात हो गई है ।एक तो इसमें अश्लील गीत बजता है दूसरा इसका आवाज इतना तेज होता है कि छोटे बच्चे एवं कमजोर हृदय के लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है लोगों में बहरापन बढ़ता जा रहा है और ध्वनि प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है ।रंजीत कुमार मंडल नें कहा कि पर्यावरण संरक्षण हित मरण डी जे बजाने पर प्रशासनिक स्तर से पूर्णतया प्रतिबंध लगनी चाहिए ।इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ,शंकर यादव ,प्रभुनारायण पंडित, गोपाल कुमार भारती , डॉ सुधांशु कुमार , डॉ शिवराज कुमार , पुष्पराज कुमार ,अरुण कुमार शर्मा आदि नें जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए डी जे बजने एवं अश्लील गीत बजाने पर पाबंदी लगाने की बात कही । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  गंगा के किनारे एक पेड़ लगाया गया। मौके पर उपस्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, जयप्रकाश महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल कुमार, नारायणपुर इकाई के नगर सह मंत्री मधुर मिलन नायक, गायत्री परिवार के रमेश जी, चित रंजन कुमार, विशाल मणि, आशीष, बिपिन, अभिनव, रॉकी तथा दर्जनों कार्यकर्ता थे। विश्व पर्यावरण दिवस पर जेपी कॉलेज परिवार ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजवंश यादव के अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। डॉ०राजवंश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण पूरे विश्व मे मनाया जाता है । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।आज पर्यावरण एक जरुरी सवाल ही नही बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। लेकिन आज लोगों में इसे लेकर कोई जागरूकता नही है।जब तक इसके प्रति लोगों में एक स्वाभाविक लगाव पैदा नही होगा तबतक पर्यावरण संरक्षण एक दूर का सपना बना रहेगा।पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ०सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अगर हर परिवार का एक सदस्य एक-एक पौधा लगाते है तो प्रर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को को आसानी से हरा भरा रख सकते है। मौके पर मौजूद राजनीतिक शास्त्र के प्रो०शेलेन्द्र कुमार,राजीव यादव,धीरेंद्र झा,संजय यादव,मुन्ना आलम,जुबेर, अली,मिथलेश झा, रमेश,चंदन,मोनी ,निकेता,सुप्रिया,टूसी,निक्कू चौधरी सहित सभी शिक्षक मौजूद  थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें