कुल पाठक

शनिवार, 1 जून 2019

नारायनपुर : ⚡बलाहा की वार्ड सदस्या मुंगेर में जाली नोट के साथ  गिरफ्तार⚡ ⚡हत्याकांड, जाली नोट कारोबार में थी वांछित⚡

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की वार्ड संख्या छः की वार्ड सदस्या रजनी देवी को मुंगेर जिला से जमालपुर पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर थाना पुलिस ने कोठियारी दुर्गा मंदिर में एक किराये के मकान में छापेमारी कर 50,100,200 रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन के गिरफ्तार किया। बरामद रुपये चौदह हजार दो सौ पचास है। जिसमें 50 रुपये का 11 नोट,100 रुपये 61 नोट,200 रुपये का 38  जाली नोट के साथ  एक प्रिंटर मशीन बरामद किया है। पति मरने के बाद रजनी अपने पुत्र के साथ यह गोटखधंधा करती है। जानकारी देते हुए  भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियारी में एक किराये के मकान में रहकर जाली नोट का धंधा करती थी। इस संबंध में जमालपुर पुलिस ने कांड संख्या 108/19 दर्ज करते गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि रजनी पर भवानीपुर ओपी में भी जाली नोट व हत्या का मामला  दर्ज है जिसमें भवानीपुर पुलिस को रजनी की तलाश थी। रजनी के घर से भवानीपुर पुलिस ने नकली नोट के साथ प्रिंटिंग मशीन बरामद किया था। जिसमें रजनी के पुत्र प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, रजनी नामजद था। उसके बाद शक के कारण इस सभी ने मिलकर अपनो गोतिया नन्हकी साह की हत्या कर दिया था। जिसमें इन लोगों को शक था कि नन्हकी पुलिस का जासूस है जिसके कारण नकली नोट कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। नन्हकी साह हत्याकांड में रजनी देवी,प्रवीण साह, अनमोल, मंगल,  नामजद है। जिसमे पुलिस ने प्रवीण साह को गिरफ्तार किया था।इसके बाद रजनी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें