कुल पाठक

रविवार, 2 जून 2019

नारायणपुर : पीएचसी में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास एवं संतुलित खानपान से बिना किसी दवाई के सेवन किये मानव स्वस्थ रह सकता है । उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं, इसके लिए योगासन एक सहज, सुलभ और कारगर माध्यम है । इस अवसर पर डॉ विद्यार्थी के द्वारा प्रखंड के मधुरापुर, बलहा, आशाटोल, पहाड़पुर, रायपुर, शाहपुर, नागरपाड़ा, भ्रमरपुर, चकरामी, भोजूटोल, कुशहा, भवानीपुर, बैकुंठपुर दुधेला, सहजादपुर ग्राम से आई हुई कुल 62 आशा कार्यकर्ताओं को त्रिकोण आसन, ग्रीवासन, हस्तपादासन, ताड़ासन, कटि आसन आदि का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर को सफल बनाने में डॉ सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, गोलू कुमार ,शिवराज सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें