कुल पाठक

शनिवार, 4 मार्च 2017

बिहार : नहीं हैं आधार कार्ड तो विद्यार्थीयों को नहीं मिल पाएगा किसी भी तरह का सरकारी लाभ

पटना

सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की विशेष बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य में बैंक खातों के आधार लिंक के बिना छात्रवृति, साइकिल-पोशाक योजना या सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम नहीं मिलेगी। आप को बता दे कि ये नियम लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया हैं। साथ ही सरकार ने आधार कार्ड बनवाने के लिए 1000 केंद्र खोले हैं। शुक्रवार को कैबिनेट की विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

राज्य में अभी भी 25 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनना बाकी हैं। इसे 31 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य हैं। जानकारी के अनुसार राज्य में 31 मार्च तक सभी तरह की छात्रवृत्ति को बांट देना हैं। इस तिथि के बाद कोई भी सरकारी छात्रवृत्ति राशि उन्हीं बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी जो आधार से जुड़े होंगे। साइकिल, पोशाक,छात्रवृति समते तमाम योजनाओं की राशि एनइएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें