कुल पाठक

सोमवार, 27 मार्च 2017

ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक संवाद के साथ भोजपुरी फिल्म होगी रिलीज

GS:

भोजपुरी फिल्म चौहर का अमर्यादित संवाद : लंका में रावण और बिहार में वाभन कें का करी रे

7 अप्रैल 2017 से सिनेमाघरों में एक फिल्म आ रही है चौहर। बिहार के लोकगाथा रेशमा चौहरमल पर आधारित इस फिल्म का एक संवाद के कारण फिल्म विवादों में पड़ सकती है.




निर्माताओं ने इस तरह के आपत्तिजनक संवाद को अखबारों के विज्ञापन में भी लिखा है. स्पष्ट है कि इस फिल्म को प्रचारित करने के लिए एक जाति को टारगेट कर फिल्म निर्माताओं द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है. बिहार के चर्चित लोक-कथा ‘रेशमा-चौहरमल’ पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘चौहर’ सात अप्रैल को बडे पर्दे पर प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता दिनकर भारद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह हैं. वहीं फिल्म में नायक की भूमिका अदा करने वालें अमित कश्यप की मानें तो इस फिल्म में दलितों के दर्द और उनकी समस्याओं को सलीके से दिखाया गया है. साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर भी करारा प्रहार किया गया है. अमित मूल रूप से बेगूसराय के निवासी हैं और फिल्म की अभिनेत्री रिचा दीक्षित कानपुर की हैं, जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में सीतीमढ़ी के अमर ज्योति, अररिया के विवेकानंद झा, बेगूसराय के विजय सिंह पाल सहित राकेश महंथ, रतनलाल, रूपक शरर, बबलू आनंद जैसे बिहारी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते दिखाई देंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें