कुल पाठक

शनिवार, 11 मार्च 2017

नवगछिया, खास ख़बर : महीनें बाद फिर से मौसम हुए कूल , कपड़ें निकलें फूल

GS:

महीनें दिन के बाद वसंत पर्व होली के एक दिन पूर्व मौसम में अचानक बदलाव आ गया , काले मेघ घिरने के बाद हुए बारिश से मौसम पूरी तरह से कूल हो गया जिससे बक्से में रखें फूल और ऊनी कपड़ें पुनः निकल गए । मौसम में आई गिरावट से शरीर पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा हैं । ठंड अचानक बढ़ जाने से कुहासे में भी काफ़ी बढ़ोतरी हो गयी हैं । कल तक साफ़ दिखनें वाला सड़क आज पूरी तरह से कुहासे के चादर में लिपटी दिखाई दें रही है । नवगछिया क्षेत्र में होली से पहलें वापस आये ठण्ड से बच्चे व बूढें इसके प्रभाव में दिखाई दिये जाने लगे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें