कुल पाठक

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

भाकपा की बैठक में प्रशासन के खिलाफ निर्णय  थानाध्यक्ष के खिलाफ भाकपा खोलेगा मोर्चा मिलेगा डीआईजी से भाकपा प्रतिनिधि मंडल

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर - प्रखंड के व्यपार मंडल परिसर नारायणपुर में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों में आमजनमानस के साथ प्रशासनिक लापरवाही व जनसमस्याओं को लेकर भाकपा के सहायक संयोजक रघुनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक कर सूचीबद्ध तरीके से अंचल संयोजक सह पार्टी प्रभारी विमल कुमार यादव के संचालन में जहाज घाट नारायणपुर से दुधैला के लिए पुल सह सड़क का निर्माण, चकरामी पंचायत का पुनर्गठन एवं पुनर्वास, रायपुर कुशाहा के भुमिहीन एवं मौजमाबाद के विस्थापितों को पुनर्वास एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष की लापरवाही व मनमानी सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. भाकपा जिलमंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि 1 सित्मंबर को जिला समाहरणालय भागलपुर में किसान सभा का प्रदर्शन ,2 सित्मंबर को शाहपुर में वृद्ध दंपति की हत्या एवं भगवान पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर  लुटकांड मामले में भवानीपुर ओपी थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की लापरवाही को लेकर भागलपुर में डीआईजी से मिलकर जांच की मांग, 10 सित्मंबर को पार्टी कार्यकर्म के तहत नारायणपुर में पदयात्रा,20 सित्मंबर को नारायणपुर में जीप जत्था कार्यक्रम,25 अक्टुबर को पटना की रैली में कामरेड भाग लेंगें.मौके पर सहायक जिलामंत्री सीताराम राय, अधिवक्ता राजैश यादव,मदन मंडल,बीरबल मंडल, मो.अली हसन, संजय सिंह, युगलकिशोर राम,पवन मुनी,राजैश चौधरी,भरत शर्मा,अरुण शर्मा,बिलक्षण ठाकुर,अनिल शर्मा,बचनेशवर शर्मा,सुशीला देवी, रंजू देवी,इंदु देवी, सरिता देवी, बिजली देवी, रेणू देवी, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय कांम्यूनिस्ट पार्टि के महिला व पुरुष कामरेड मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें