कुल पाठक

रविवार, 26 अगस्त 2018

नवगछिया : धूमधाम से मना भाई- बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, ईश्वर से की प्रार्थना

Gosaingaon Samachar
पवित्र रक्षाबंधन का पर्व समूचे नवगछिया अनुमंडल  में रविवार को परंपरागत ढंग से श्रद्धा के साथ मनाया गया। हल्की बारिश भी इस पर्व पर बहिनों के उत्साह को नहीं डिगा पाई। इस मौके पर बहनों ने भाईयों की कलाइयों पर रंगबिरंगी राखियां बांधी। साथ ही भाइयों के सुखद व दीर्घ जीवन की कामना की। इसके एवज में भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। इधर ग्रामीण अंचलों में भी यह पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

श्रावणी पूर्णिमा पर लोगों ने प्रात: सबेरे  स्नान कर सर्वप्रथम मंदिरों में पूजा अर्चना की। बहनों ने भाईयों के कलाइयों पर राखी बांधी। उन्होंने भाइयों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की।

नवगछिया अनुमंडल के गोसाई गांव,  मकनपुर,  सैदपुर ,  गोपालपुर, भवानीपुर, नगरह, खरीक तुलसीपुर बिहपुर बभनगामा नारायणपुर रंगरा  सहित सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पूरे जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें