कुल पाठक

बुधवार, 29 अगस्त 2018

नवगछिया : छात्र व अभिभावक ने बीआरसी नारायणपुर का किया घेराव,विद्यालय में कीड़ा मिलने के दुसरे दिन ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

Gosaingaon Samachar

छात्र व अभिभावक ने बीआरसी नारायणपुर का किया घेराव

बिधालय में कीड़ा मिलने के दुसरे दिन ग्रामीणों ने बिधालय में की तालाबंदी

अभिभावकों की मांग प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण किया जाए

फोटो

संसू, नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 4 में प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला नगड़पारा में मंगलवार को एमडीएम खाने के दौरान बच्चे की थाली में कीड़ा मिलने पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है.हंगामा के दुसरे दिन भी ग्रामीणों ने बिधालय में तालाबंदी कर छात्र छात्रा के साथ बुधवार को अभिभावक बीआरसी नारायणपुर का घेराव कर बिधालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावक भिखारी पासवान, डब्लू पासवान, राजकिशोर पासवान, ज्योतिष पासवान, संजय सहित अन्य ग्रामीणों ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि बिधालय में पढाई के बदले शिक्षक मटरगश्ती करते हैं शिक्षिका बच्चियों से बिधालय में बाल से जू निकलवाती है,शिक्षक योग्य नहीं है जिसके कारण पढाई नहीं होती है.मौके पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,बीआरपी जयशंकर ठाकुर व सीआरसीसी हरिकिशोर रविदास ने छात्र व अभिभावक से समस्या को सुनकर सबों के समक्ष रसोइया अमर  पासवान,बोगली देवी को बुलाकर पुछा तो बिधालय प्रधान को मैंने जानकारी दी थी कि बाजार से लाए गए सोयाबीन में कीड़ा है तो प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने कहा जो है बना दिजये. लेकिन भोजन बनने के बाद किसी ने चखा नहीं था.प्रधानाध्यापिका द्वारा गलती स्वीकारने एवं दोबारा भविष्य में गलती नहीं होने के हिदायत पर ग्रामीणों के साथ पहल कर  डीपीएम उज्जवल कुमार, वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,एमडीएम बीआरपी रंजीत मालाकार, लेखापाल आशीष कुमार ने समझा बुझा कर बिधालय का ताला खोलवाया.पुरे मामले की जांच बीइइओ अशोक कुमार तीन दिन के अंदर जांच करने की बात कही.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें