कुल पाठक

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

नारायणपुर : अनुसूचित जाति टोला साहपुर में एनएसएस का लगा स्वच्छचता शिविर स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें:प्राचार्य

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया):जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस शिविर स्वच्छचता पखवारा में प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल व एनएसएस  कार्यक्रम  पदाधिकारी प्रो अनूप कुमार की उपस्थिति में  प्रखंड के साहपुर अनुसूचित जाति टोला में स्वंयसेवकों ने स्वच्छचता शिविर लगाया।इस टोला को स्वच्छ बनाने के लिए कॉलेज ने गोद  लिया है। टोला में छात्रों ने लोगों को खुले में शौच करने से होनेवाली परेशानी के बारे में बताया गया तथा शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया।टोला में सफाई अभियान भी चलाया।महिलाओं को बरसात के मौसम में गरम भोजन करने व बच्चों को साफ कपड़े पहनाने की सलाह दी।प्राचार्य श्री मंडल ने बताया कि प्रखंडपरिसर , नारायणपुर स्टेशन, पीएचसी परिसर में भी सफाई एनएसएस स्वंयसेवक करेंगे।यहाँ लोगों को स्वच्छचता का संदेश भी दिया जाएगा ।शिविर  में सुप्रिया  आदित्य, संध्या, आरती, रितिका, अंगूरी, मिशन, श्रवण, नेहा, आरती,कोमल,पूजा, अंचल, सूरज, हंसराज, अनुप्रिया भारती, रिमझिम, मिशन, कोमल हंसराज, श्रवण,सूरज नीतीश, गुड्डू ,रमेश, गोवर्धन, सुमित आदि थे।शिविर चौदह अगस्त को समाप्त होगा।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए स्वच्छचता आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें