कुल पाठक

रविवार, 26 अगस्त 2018

नवगछिया : व्यवस्था पर भारी पड़ रही भीड़ में झूलन मेला़ , कई  उत्पाती युवक को पुलिस ले लिया हिरासत , खचंखच भीड़ में लोग घूम रहे मेला , खा रहे चाट -छोला

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के गरीबदास ठाकुर बाड़ी में आयोजित झुलनोत्सव के आज अंतिम दिन सड़क पर लगे छोटे-मोटे मेले में ही काफी जमकर भीड़ जमा हो रही है या खासकर बच्चों के लिए लगाए जाने वाले मेले की तरह हर वर्ष लगती है जिसमें कुछ चाट, पकोड़े , झूले, बैलून एवं खिलौने बिकते हैं लेकिन इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के भी काफी बच्चे युवक युवतियां महिलाएं घूमनें आने के कारण काफी हो रही हैं जिसके कारण मेले खचमखच भीड़ लग गई है गरीबदास ठाकुरबारी रोड एवं रूंगटा सत्संग भवन रोड खचाखच भीड़ से भरा हुआ है जहां पुलिस प्रशासन के महज गिनती से लगे सिपाही तैनात हैं  लेकिन भीड़ इतनी ही ज्यादा हो चुकी है कि वह उनके नियंत्रण से बाहर हो रही है मौके पर कई ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे उत्पातियों ने भी जमकर उत्पात मचाया जिसे पुलिस मौक़े पर गिरफ्तार कर नवगछिया थाना ले जा रही है मौके पर सिपाही उपस्थित हैं एवं पूरे मेला में सुरक्षा का इंतजाम कर रही है लगातार पुलिस का पहरा जारी है महाराज जी चौक के पास भी थानेदार भी उपस्थित हैं ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही थी इस  मेला में बच्चे एवं कुछ गिनती के ही लोग शामिल होते थे लेकिन इस वर्ष नवगछिया के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के काफी अधिक संख्या में लोग जुटने के कारण काफी भीड़ भरा हुआ है खचाखच भरी भीड़ में कई युवक द्वारा द्वारा उत्पाती , एवं मनमानी भी किया जा रहा है जिसके लिए जिसके नियंत्रण के लिए एवं उसे संभालने के लिए नवगछिया पुलिस प्रशासन उपस्थित हो रही है ।

मौके पर एक व्यक्ति ने गोसाई गांव समाचार को बताया कि अनियंत्रित भीड़ होने का एक कारण महिलाएं और युवतियां है क्योंकि बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र की काफी अधिक संख्या में महिलाएं एवं युवतियां मेला घूमने के लिए आती हैं एवं काफी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं होने के कारण युवक एवं उत्पातियों द्वारा भी मनमानी की जाती है इसी कारणवश और महिलाओं के लिए कोई अलग से व्यवस्था या नहीं होने के कारण भीड़ ज्यादा लगती है बाजार के कई उत्पाती युवक जो इस भीड़ में भी मोटरबाइक से गुजरते हुए नजर आते हैं, और जम कर फबत्तियां कसनें के कारण इस भीड़ में महिलाओं एवं युवतियों पर सुरक्षा के लिए एक प्रश्न चिन्ह लग जाता है कि आखिर इतनी भीड़ होने के बावजूद भी नवगछिया प्रशासन पहलें से मुस्तैद क्यों नहीं हो पाता हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें