कुल पाठक

रविवार, 26 अगस्त 2018

नवगछिया में स्वचालित ओवरब्रिज, वातानुकूलित प्रतिक्षालय एवं नारायणपुर में प्लेटफार्म उंचीकरण व अर्द्धनिर्मित ओवरब्रिज पुरा करने की मांग 

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर - सोनपुर रेल मंडल कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगककर्ता परामर्श समिति की दुसरी बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया खंड का प्रतिनिधित्व कर रहे  रेलउपयोगकर्ता परामर्श समिति के(बीआरयूसी)सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव नें बैठक में कटिहार बरौनी खंड के यात्री सोनपुर मंडल को राजस्व देते हैं.इसका कोटा कटिहार मंडल में होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों में आपात स्थिति में सोनपुर मंडल में कोटा नहीं होने के कारण   
यात्रि सुविधा से वंचित रहते हैं.कटिहार से सोनपुर के बीच कोटा आवंटन की मांग की. साथ ही यात्रियों को हो रही परेशानी एवं सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया.नवगछिया रेलवे स्टेशन पर स्वचालित ओवरब्रिज,वातानुकूलित प्रतिक्षालय एवं नारायणपुर में वेटिंग हांल, अर्द्ध निर्मित फुटओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण व प्लेटफार्म संख्या दो का उंचीकरण,सुधा स्टांल, कैटरिंग स्टांल, बुक स्टाल लगाने का मुद्दा उठाया.एवं 16 ट्रेनों में कोटा आवंटित की मांग की.गोछारी,पसराहा,भ्रतखंड,नारायणपुर, बिहपुर,खरिक,नवगछिया, कटिरया रेलवे स्टेशन पर छिनतई, पाकेटमारी,हत्याकांड को देखते हुए समुचित रौशनी व्यवस्था एवं सुरक्षाकर्मियों को तैनात रखने की मांग की.बैठक में वाणिज्यिक प्रबंधक ने समाधान का आश्वासन दिया.बैठक में सोनपुर मंडल प्रबंधक अतुल्य सिंन्हा,एडीएम पी के सिंन्हा,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ए के पांडे,जावेद अख्तर, रमण कुमार, नीतीन कुमार,सुमंतलाल,एस के सिंह, किशोरीलाल,रुपेश,सदस्य में सत्यम प्रियदर्शी,दिलीप कु.सिन्हा,अरुण कु.हिसारिया,जयप्रकाश अग्रवाल, रंजीत कुमार,देवांशू किशोर,केशव शांडिल्य,चंन्द्रकांत,सुधीर सहित अन्य थे.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें