कुल पाठक

बुधवार, 29 अगस्त 2018

सत्य मार्ग का अनुसरण करने वाले की भक्ति सर्वोपरि है: स्वामी रामसुमिरन दास

Gosaingaon Samachar

संसू, नारायणपुर - प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 किनारे कृष्ण जन्माष्टमी के मेले के अवसर पर प्राचीन कृष्ण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथाा ज्ञान यज्ञ के दुसरे दिन संगीतमय प्रसंग में अयोध्या नगरी के कथावाचक स्वामी रामसुमिरन दास जी महाराज ने सत्यकर्म को सत्य बताया...सत्य के समान दुसरा कोई धर्म नहीं धर्म न दुसर सत्य समाना आगम निगम पुराण वधाना...सत्य मार्ग का जो अनुसरण करता है उसकी भक्ति सर्वोपरि है.साथ ही सुखदेव जी के जन्म की कथा सुनाए पुज्य सुखदेव जन्म लेते ही जंगल की और चल पड़े पुत्रमोह में पुज्य व्यासजी पीछे पीछे दोड़ पड़े.दोड़ते दोड़ते उन्हें ज्ञात हुआ कि मेरा पुत्र सत्य मार्ग पर चल पड़ा है.लौट कर आए पुज्य व्यास ने श्री मद् भागवत पुराण की रचना की. मौके पर मेला समिति के संरक्षक मुखिया नरेंद्र कुमार, समाजसेवी मंटु यादव,मेला समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बीईईओ रणविजय यादव,सेवानिवृत्त दरोगा अवधेश यादव,दु:खमोचन यादव,ग्रीस यादव,बिलाश यादव,पंकज यादव, अतुल यादव,जनार्दन यादव,रामु यादव,पप्पू यादव,गब्बर यादव सहित कई ग्रामीण व युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें