कुल पाठक

सोमवार, 12 जून 2017

नवगछिया नगर पंचायत के  नवनिर्वाचित मुख्य और उपमुख्य पार्षद किया पद ग्रहण , लिए है कई महत्वपूर्ण फैसले 

नवगछिया  : 

नगर पंचायत नवगछिया की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव तथा उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पिता स्व बिनोद यादव आज पूर्वाह्न लगभग 12 बजे पंडित अजीत पांडेय के मंत्रोच्चार के बाद नगर पंचायत नवगछिया स्थित कार्यालय में अपना अपना पदभार और कार्यभार संभालें।

उपरोक्त जानकारी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के पति डब्लू यादव ने देते हुए बताया कि नगर पंचायत नवगछिया का कार्यालय अब पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय होगा। अगर किसी भी वार्ड के नागरिक को कोई भी नगर पंचायत का कर्मी बेवजह परेशान करता हो तो इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी, नागरिकों के कार्य को प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी, सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से नगर का समुचित विकास किया जायेगा, इसके लिये सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पद ग्रहण करते ही ईद का तोहफा के रूप में नवगछिया नगर पंचायत के सभी वार्डो को वृद्धा पेंशन जल्द से जल्द ईद के पहले पहुचाने की बात की ।  वार्ड में  आये दिन ख़राब बिजली लाइट पर कड़ा रुख अपनाया, वार्ड में हो रही किरासिन तेल की धांधली पर भी सभी डीलरों को जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने का आदेश दिया। वही उपाध्यक्ष टी0 एन0 यादव ने कहा कि जो कार्य अब तक नहीं हुआ वो कुछ ही महीने में कर के दिखाएंगे युवाओं का मुझे पूर्ण सहयोग है। अब कोई धांधली नहीं चलेगी सिर्फ विकास होगा। इसके लिए है हम आप सभी के साथ है | जानकारी के अनुसार आज अपनी कुर्सी सँभालने से पहले मुख्य पार्षद सपरिवार और अपने सहयोगियों सहित नवगछिया मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह लगभग 8 बजे ख़ास पूजा अर्चना की गई । मौके पर पंकज भगत, मदन शर्मा, स्वीटी देवी, पेरमा देवी, मनोरमा देवी, शालाउद्दीन, दीपक कुमार, बिनोद सिंह, भानु महतो, संतोष सिंह, सिम्पुल शर्मा, पप्पू यादव, शम्भू यादव, संतोष साह, नीरज भगत, तिरो सिंह, किशन साह के अलावे कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें