कुल पाठक

शनिवार, 17 जून 2017

नवगछिया : रंग रंगीली रंगोली प्रतियोगिता में सलोनी , पूजा प्रथम , तीन दर्जन बच्चों ने भरे सपनों में सुनहरें रंग

GS: 
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के तत्वाधान में युवा क्लव गोसाईं गाँव एवं गोसाईं गाँव समाचार के द्वारा रंग रंगीली रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 15 जोड़ी बच्चों ने अपनें पसंद की रंगोली बनाई । जिसमें प्रथम स्थान पर सलोनी और पूजा , दुतीय स्थान पर सुप्रिया एवं प्रियंका वहीँ तीसरे स्थान पर निशा और तृप्ति की जोड़ी रही ।
प्रतियोगिता का आयोजन गोसाईं गाँव के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में किया गया था जिसका उद्देश्य  ग्रामीण बच्चों में रचनात्मक क्रिया को बढ़ावा देना था । जिसमें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा की प्रस्तुति की गयी  ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के समन्यवयक आशीष कुमार तथा अतिथि कुमार रवि थे ।
रंगोली बनने के बाद निर्णायक मंडली के ऋतू झा एवं धरती पुत्र मोनू कुमार द्वारा परिणाम की घोषणा की गयी । रंगोली प्रतियोगिता  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रजनी रमण झा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ झा बमबम थे , जिनोहनें बच्चों को कई प्रेरणादायक बातें बताई । कार्यक्रम में मंच संचालन युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें किया ।
मौके पर युवा क्लव के सोमनाथ राहुल , जितेंद्र झा , कुणाल सिंटू , सन्नी कुमार , प्रशांनाचार्य , मोनू , राहुल , रोहित , संतोष ठाकुर सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता की तस्वीरें : 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें