कुल पाठक

सोमवार, 19 जून 2017

नवगछिया : उमस भरी गर्मी के बाद  आंधी तूफान नें उड़ाया कई छत , कई जानवर भी हुए चोटिल

नवगछिया 

सोमवार सुबह से ही कई धुप और उमस गर्मी से परेशान आम जीवन थोड़ा स्थिर हुआ । दोपहर 2 बजे नवगछिया अनुमंडल सहित आस- पास के क्षेत्रों में काफ़ी तेज आंधी तूफान के साथ साथ बारिश हुई ।
तेज आंधी से कई झोपडी के छप्पर उड़ गए हैं । तो कई के पालतू मवेशी के लिए बनाये गए झोपडी उजड़ गये हैं । जिससे नुकसान के साथ साथ कई पालतू जानवरों को भी चोट आई हैं । बारिश से जहाँ मौसम में गर्मी कम हुई हैं मगर जन - जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें