कुल पाठक

सोमवार, 12 जून 2017

नवगछिया : अफ़वाह के चलते 1 रूपये का सिक्का लेनें से दुकानदार नें किया साफ़ मना

GS:

नवगछिया बाजार के छोटे दुकानदार नें 1 रूपये के सिक्के लेनें से साफ मना कर दिया हैं । जी न्यूज के संवादाता सह युवा स्मृति जी नें बताया कि उनके गाँव रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव में दुकानदारों नें 1 रूपये का सिक्का लेनें से साफ़ मना दिया हैं । दुकानदारों का कहना हैं कि ग्राहक 1 रूपये का सिक्का देने के लिए हैं मगर लेनें के लिए नहीं । जब ग्राहक खुद सिक्का लेनें के लिए तैयार नहीं हैं तो दुकानदार क्यों लें ।

रंगरा में गरीब घरों के लोग , किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं । काफ़ी कम आमदनी वाले लोग हाथों में सिक्के लेकर घूम रहे हैं । सब्जी - राशन सभी दुकानदार नें सिक्का लेनें से साफ मना कर दिया ।

ज्ञात हो की गत वर्ष  10 रूपये के सिक्के के बारे में अफ़वाह उडी थी । जिसे प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करनें के बाद चलन में लाया गया था ।

वहीँ सोमवार से 1 रूपये के चलन को लेकर नवगछिया बाजार सहित कई क्षेत्रों में सिक्का लेना दुकानदारों नें लेना मना कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें