कुल पाठक

सोमवार, 5 जून 2017

ये क्या .?  समय बीत जाने के बाद आता हैं आपदा प्रबंधन सूचना सन्देश मोबाइल पर , आपदा प्रबंधन बिहार का ।

GS:
आपदा प्रबंधन द्वारा आम नागरिकों को भेजा जाने वाला संदेश मजाक बनता जा रहा हैं । आपदा  से बचने तथा समय पूर्व आने वाली मैसेज समय बीत जाने के बाद आती हैं । बिहार में वर्षा , ओलावृष्टि से कई दर्जन की मौत होने के बाद बिहार सरकार का तरकीब उसकी पोल खोल रहा हैं । मान लें की आज अगर 11 से 2 बजे दिन तक संकट हैं तो मैसेज 3 बजे या 3 बजे के बाद आएगा । समय बीत जाने के बाद मैसेज सिर्फ मजाक बन जा रहा हैं ।



वहीँ लोगों को सही जानकारी नहीं मिलनें पर वो खेतों तथा अन्य खुलें स्थानों पर काम करनें चलें जाते हैं । जिनपर खतरा मंडराते रहता हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें