कुल पाठक

शुक्रवार, 2 जून 2017

नवगछिया : रंगरा जिला परिषद् सदस्य पर ठगी करने का आरोप

नवगछिया
रंगरा  जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेत्री शबाना आज़मी के विरुद्ध गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी राधे मंडल की पत्नी अनीता देवी ने ऋण दिलाने का सब्जबाग दिखाकर हजारों रुपए ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. अनीता देवी का कहना है कि उनकी मुलाकात शबाना आजमी से वर्ष 2015 में हुई थी. उस वक्त वे थी जदयू में थी. 6 अगस्त 2015 को शबाना आजमी ने उनके साथ कई महिलाओं को  बैंक से ऋण दिलाने का प्रलोभन देकर उनके साथ कई महिलाओं से रकम की उगाही कर ली. अनीता देवी का कहना है कि उनसे 25,000 रुपया, पूजा देवी से 25000 रुपया, मीना देवी से ₹12000 रुपया, सावित्री देवी से 22000 रुपया, मंटू मंडल से ₹6000 रुपया, बबलू मंडल से ₹22000 रुपया, गोरेलाल मंडल से ₹11000 रुपये, अतुल देवी से ₹11000 रुपये, मंजू देवी से 11000 रूपया, ललिता देवी से ₹11000 रुपये, इंदिरा देवी से ₹11000 व शंकर चौरसिया से भी ₹11000 की ठगी की गई. अनीता देवी का कहना है कि शबाना आजमी ने उन लोगों को बोला था कि एक माह के अंदर सबों को ऋण दिलवा दिया जाएगा. जब 6 माह बीत जाने के बाद भी उन लोगों को ऋण नहीं मिला तो उन लोगों ने शबाना आजमी फिर इनके बारे में बातचीत की तो उनका कहना था कि दो-तीन माह में सबों का काम हो जाएगा. 30 मई 2017 को कथित रूप से ठगी के शिकार हुए लोगों ने शबाना आजमी से ऋण की बाबत पूछताछ करने गए तो उन लोगों को गाली गलोज कर कर भगा दिया और कहा की अब ना तो ऋण मिलेगा और ना ही पैसा वापस होगा.

जिला परिषद सदस्य ने कहा

आरोप पूरी तरह से निराधार है. इस तरह की कोई बात नहीं है. वे अनिता देवी को जानती जरूर है लेकिन इस तरह के किसी भी आरोप से वह अनभिज्ञ हैं. मामला स्थानीय राजनीति से प्रेरित है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें