कुल पाठक

शनिवार, 3 जून 2017

नवगछिया राजेंद्र कॉलानी बन गया चोरी का अड्डा , फ़ौजी जवान के बंद घर से चोरों ने उड़ाया नगदी और जेवरात

GS:
नवगछिया शहर के राजेंद्र कॉलोनी में चोरी का नाम ही नहीं रुक रहा हैं ।
फौजी के घर में दूसरी बार चोरी
बंद घर से चोरों ने उड़ाया नगदी और जेवरात
राजेंद्र कॉलानी में नहीं रुक रही चोरी
चोरी की लगातार घटना से लोगों में भय का माहौल

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलानी में चोरी जैसी अप्रिय घटना लगातार हो रही है. अपनी माँ के श्राद में नगरपारा गये, राजेंद्र कॉलानी निवासी मुरारी कुमार सिंह के घर शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग 41 हजार रुपये , लगभग 3 लाख रुपये के सोने चांदी के बने आभुषण समेत घर के कीमती सामान चुरा ले गए. मुरारी सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना का जवान है. राजेंद्र कॉलानी स्थित घर में उसकी पत्नी और बच्चे रहते है. वहीं उन्होंने बताया कि 19 मई को उसकी माँ का देहांत हो गया था. जिसके बाद वह अपनी माँ के श्राद में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बिहपुर के नगरपारा गया था. जिसके बाद शनिवार को वापस घर पहुचने पर पाया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने के बाद देखा की घर का सारा सामान इधर उधर फेंका हुआ है. जिसके मुरारी सिंह द्वारा नवगछिया थाना में इस बात की सुचना दी गयी. वहीं मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी, उस समय भी चोरों द्वारा घर में रखे लगभग 61 हजार रुपये के साथ घर में रखे कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांसु ने कहा की चोरी की जानकारी दी गयी है, जाँच कर कार्रवाई की जायेगी.

राजेंद्र कॉलानी में लगातार हो रही चोरी
राजेंद्र कॉलानी में बीते माह 24 मई को नवगछिया के जमुनिया पंचायत के सरपंच संतोष भगत के घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात समेत नगदी भी उड़ा ले गए थे, वहीं पिछले महीने राजेंद्र कॉलानी के साधो मंडल के घर में भी चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया था मगर घर वालों के सूझ बूझ की वजह से चकरी होने से बचा था. कुछ महीनो पहले सरकारी अमीन के घर में भी चोरों ने डाका डाला था. राजेंद्र कॉलानी के स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग दिन में भी अपने घर में ताला मारकर निकलने से डरने लगे हैं. मालूम हो की नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलानी में चोरी डकैती जैसे वारदात हमेशा होती है. कॉलनी के चोर हरेक दिन तलासते रहते है की किसके घर में चोरी की जा सकती है, चोर की नजर में हमेशा कॉलनी के किसी न किसी घर में बनी रहती है. चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि घर में कोई हो या न हो. वे लोग चोरी करने के पहले घर की पूरी तहकीकात कर लेते हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले जिस अमीन के घर में चोरी हुई थी, उस घर के बारे में चोरों को सारा कुछ पता था घर से अंदर बाहर जाने का रास्ता कहाँ कहाँ से है, जिसके बाद चोर घर के छिपे रास्ते से अंदर घुसकर अमीन और उसकी पत्नी का मुंह बांध कर पूरी रात घर की तलाश कर घर में रखे जेवरात समेत नगदी ले उड़ा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें