कुल पाठक

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है-एसपीमहापुरुषों  के जीवन का करें अनुसरणआज के युवा देश  के भविष्य 

Gosaingaon Samachar
छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है-एसपी
महापुरुषों  के जीवन का करें अनुसरण
आज के युवा देश  के भविष्य

 *आर के भारती/आर आर भारती की कलम से*
नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर में मंगलवार को द इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस कप्तान निधी रानी,पटना के कनवेनर प्रो. सत्य प्रकाश,मदन अहिल्या के प्रो.विंदेश्वरी सिंह, जीबी कॉलेज के प्रो.अशोक कु.झा,प्राचार्य डा.विभांशू मंडल, पुर्व प्राचार्य नलिन कुमार ने सामुहिक रुप से द्विप प्रज्जवलित कर किया.इससे पुर्व महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्रा ने मुख्य अतिथि को फुल माला पुष्प गुच्छे एवं अंग वस्त्र  देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी निधि रानी ने महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पदचिन्हों पर चलने का मार्गदर्शन दिया  साथ ही कहा कि आज के युवा देश के भविष्य हैं.सही समय में पढाई का अध्ययन कर समाज का नाम रोशन करें व देश हित में बेहतर कार्य करें.इस उम्र में बहकावे में आकर राजनीति के चक्कर से दुर रहने की सलाह दी.एसपी कहती है कि छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है।शैक्षणिक संस्थान में छात्रों को राजनीति करने में पढ़ाई का समय बर्बाद नहीं करना चाहिये।मिलकर कार्य करने से समस्या का शीघ्र समाधान होता है।सकारात्मक कार्यों में युवा पीढ़ी को ऊर्जा खर्च लगाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन के साथ ही कॉलेज परिसर में क्रिकेट टुर्नामेंट का एसपी निधी रानी ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़, बल्ले पर शॉट लगाकर उद्घघाटन किया. एवं नारायणपुर एवं बिहपुर के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय पात्र की.मौके पर पुर्व प्राचार्य प्रो नलिन कुमार,राजेंद्र यादव,डॉ राजीव कुमार,धीरेंद्र झा,प्रशांत शंकर मिश्र,संजय यादव, सुमन मिश्र,मिथिलेश झा, रितेश कु साजन आदि थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें