कुल पाठक

रविवार, 21 अक्तूबर 2018

शहीद थानाध्यक्ष के परिजन को सरकार उपलब्ध करावे पेट्रोल पंप :ललन यादव सुशासन में अपराध बढ़ा है, विकास के नाम पर लूट है

Gosaingaon Samachar

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य ललन यादव का रविवार को सम्मान नारायणपुर में किया गया।सम्मान समारोह नारायणपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया।जिसकी अध्यक्षता भागलपुर कांग्रेस  पूर्व महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने किया।मौके पर श्री ललन ने कहा कि खगड़िया जिला के शहीद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की शहादत पर उनके परिजन को राज्य,केंद्र सरकार को मिलकर पेट्रोल पंप उपलब्ध कराना चाहिए।ऐसे जाबांज थानाध्यक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष के बच्चों को अच्छे विद्यालय में सरकारी खर्च पर पढ़ाना चाहिए।आशीष को किस परिसिथति  में कम बल के कारण वहाँ भेजा गया।जबकि जिला में बुलेट प्रूव जैकेट, नाईट विजन कैमरा, गाड़ी, बल आदि उपलब्ध है।इस मामले की जाँच के लिये एक कमिटी गठित होनी चाहिए।इसमें जो भी अधिकारी लापरवाह साबित होते हैं उसपर कारवाही होनी चाहिए।इस प्रकार की जांच होने से सही तस्वीर सामने आएगी।ऐसे में कनीय पुलिस अधिकारी का मनोबल बढ़ेगा।उक्त बातें रविवार को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने कहा।।ललन ने कहा कि सुशासन में अपराध चरम पर है।जिसका खामियाजा पसराहा थानाध्यक्ष को भुगतना पड़ा।सूबे में शहीद आशीष की शहादत पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।मीडिया में खबर आने पर वरीय अधिकारी आशीष के घर पहुंचते हैं।पहले वरीय अधिकारी ने सांत्वना के  लिए उनके आवास पर जाना उचित क्यों नहीं समझा।मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है जो पुलिस के लिये चुनौती  है। अभी राज्य, केंद्र सरकार में विकास ठप हो गया है।विकास के नाम पर लूट मची है।खगड़िया, भागलपुर में विकास ठप हो गया है।जीएसटी, आरसीपी टैक्स से पूरा देश परेशान है।आगामी चुनाव में मतों से सत्ता परिवर्तन करने पर हीं राज्य, देश का विकास संभव है।मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सत्यम कुमार प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, वरिष्ठ राजद नेता अशोक यादव, मुखिया नरेंद्र यादव,
 खगड़िया जिला राजद किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कु उर्फ टिंकू  यादव,सुजीत यादव,जयजय राम यादव,
 हरिशेखर  यादव,नितेश नागर, डॉ धर्मेंद्र चौरासिया,
 बिनोद यादव, अशोक यादव, गौरव यादव, मो मासूम उर्फ छोटू,अधिवक्ता अशोक यादव, वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकर आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें