कुल पाठक

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

नारायणपुर : लघु पुस्तकालय की स्थापना

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य डॉ . ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार शिक्षक बंधू और छात्रों के द्वारा गति प्रेरक क्रियाकलाप एवं चलंत पुस्तकालय के बैनर तले जागरूकता,साफ सफाई,नशा मुक्ति, लघु पुस्तकालय , नवोदय परीक्षा से सम्बंधित कई कार्यक्रम आज गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय भिंभरी टोला , नगरपारा   में चलाया गया।पूरा कार्यक्रम  का नेतृत्व नवोदय शिक्षक अजीत कुमार कर रहे थे।नवोदय के वरिष्ठ शिक्षक आर.एन. ठाकुर,कला शिक्षक आई एम प्रसाद,संगीतज्ञ पी एन पांडेय एवं छात्र              आनंद, राहुल,  राजरोबिन ,तेजस्व्वी,आशीष, श्रवण,आलोक आदि के सूझ बूझ एवं प्लानिंग से कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल रहा।कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।नवोदय एवं नवोदय जाँच परीक्षा को अति सूक्ष्म स्तर पर बताया गया। चलंत पुस्तकालय  के बैनर तले विभिन्न क्षेत्र के करीब पचपन पुस्तकों से एक लघु पुस्तकालय की स्थापना की गई।दैनिक जीवन से सम्बंधित कई छोटी बरी बातों को समझाया गया।कला एवं संगीत की कूच झलकियां देखने को मिला।जनवि के द्वारा सभी छात्र छात्रों के बीच एक एक पैकेट बिस्कुट स्नैक्स के रूप में दिया गया।बुनयादी के एच एम मो. मोक्कीमोदिन्
प्रा . वि. के प्रभारी सुनीता कुमारी,शिक्षिका रूबी कुमारी,शिक्षिका दीपमाला कुमारी आदि ने आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की जरुरत बताया ताकि जन जागरण अभियान को बल मिल सके।धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रीतम कुमार उर्फ मुन्नाजी ने दिया और ऐसे कार्यक्रमों के लिए जनवि की भूरी भूरी प्रसंशा किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें