कुल पाठक

बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

नगरपारा पीटीईसी में प्रशिक्षु से अवैध वसूली संकलन:नवगछिया से राजेश भारती


नारायणपुर(नवगछिया):प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में मंगलवार को प्रशिक्षुओं ने उस नियम का विरोध किया जिस आधार पर प्रशिक्षु से एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लिया जा रहा था।यह काम कॉलेज कर्मी की मिलीभगत से हो रहा था।जब प्रशिक्षु ने कॉलेज प्रबंधन से   जानना चाहा कि किस आधार पर एडमिट कार्ड देने के बदले सेवा शुल्क एक सौ लिया जा रहा है तो इस बारे में कालेजकर्मी ने कहा कि डाइट खर्च लिया जा रहा है।प्रशिक्षु ने कहा यदि डाइट खर्च लिया जा रहा है तो  इस बारे में डाइट के बेबसाइट पर दिखाइये।
मंगलवार को डीएलएड ओडीएल प्रशिक्षु का सत्र  2014-16
2013-2015,
2017-2018 का परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिया जा रहा था।एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लेने का विरोध हुआ तो।कुछ देर के लिये रुपये लेना बंद हो गया। लेकिन उसके बाद प्रशिक्षु से पचास रुपये लिया गया।इस बारे में प्रशिक्षु मो मन्नान, मो एनामुल ने  बताया की एडमिट कार्ड के बदले पचास रुपए लिया गया है लेकिन इसका कोई रसीद नहीं दिया गया है।छात्रों से अवैध वसूली के बारे में प्रभारी प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा से पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वे कार्यालय कार्य मे व्यस्त थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें