कुल पाठक

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

नवगछिया : गांधी जयंती पर सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक - बच्चों ने चलाया स्वक्षता अभियान ,लिया संकल्प

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक ,छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी कर्मी द्वारा नवगछिया शहर में झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता यात्रा निकाली गई जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल के दर्जनों बच्चे हाथ में झाड़ू लेकर डस्टबिन लेकर सड़कों की साफ-सफाई की मौके पर विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि यह स्वच्छता जो गांधी जी का सपना था उनके जन्मदिवस पर इसे बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए आज का दिन जागरूकता के लिए संकल्प लेने की होती है कि कम से कम अपने आसपास अपने घरों में खासकर के सार्वजनिक स्थलों पर लगातार साफ सुथरा करना चाहिए स्वच्छता से ही हर चीज मिलता है विद्यालय का भी प्रथम अध्याय स्वच्छता का ही होता है जो प्रात कालीन प्रारंभ होता है मौके पर  स्कूल के सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह ,अमित झा, शंभुनाथ झा, आकाश कुमार , राम बहादुर , अमित कुँवर , पंकज कुमार , संजीव झा, नवरत्न कुमार , भारतेंदु झा, अश्वनी कुमार  सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें