कुल पाठक

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

नवगछिया बाजार दुर्गा पूजा विशेष  : अभी धंधा शुरू भी नहीं हुए की फिरनें लगे मंसूबे पर पानी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में व्यवसायियों के चेहरे पर आई उदासी , ग्राहक के इंतजार में दिन भर बैठे रहें दुकानदार , 10% भी नहीं हुई बिक्री


भागलपुर विक्रमशिला सेतु बंद होने के कारण जिस तरह से दुर्गा पूजा की शुरुआती के साथ लगभग नवगछिया के व्यापारियों ने अपने दुकान और गोदाम में सामान भर भर लिया है और उन्हें यह उम्मीद है कि लगभग 10 से 15 साल से लगातार आ रही मंदी का इस बार यह काला बादल मिट जाएगा और रौनकता आ  जाएगी लेकिन उसके बिल्कुल विपरीत आज दूसरी पूजा के ही दिन बाजार शुरुआत होने से साथ ही मौसम ने पूरी तरह से फीका कर दिया लगभग व्यवसाई यूं ही बैठे रहे लगभग दुकानों में 2 से 5% सामानों की बिक्री हुई ।

कई दुकानदारों ने बताया कि कि उन्होंने इस बार दुर्गा पूजा में काफी कलेक्शन लाया है खासकर रेडीमेड के दुकानों में भागलपुर पुल बंद होने के कारण उन्हें ऐसा उम्मीद हैं कि भागलपुर जाने वाले ग्राहक भी नवगछिया ही आएंगे जिससे कि उनकी काफी बिक्री बढ़ेगी अभी माल आया ही है और सबों को दुकान में लगाया गया है लेकिन कई आइटम की एक भी पीस से शुरुआत नहीं हुई पूरे दिन झमाझम बारिश के कारण पूरी तरह से बाजार अस्त-व्यस्त रहा कई दुकानदारों की कुछ भी बिक्री नहीं हुई ।


ध्यान दें की बाजार में अभी व्यवसायियों के बीच खासकर कपड़े को लेकर काफी अधिक संख्या में और काफी अधिक पूंजी फंसा कर माल मंगाया गया है और ऐसा उम्मीद है कि इस बार काफी रौनक आएगी लेकिन उस शुरुआती बारिश ने ही सभी दुकानदारों का मूड खराब कर दिया है और आज  दूसरी पूजा से ही मौसम के चलते दुकानदारी पूरी तरह ठप हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें