कुल पाठक

बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

नवगछिया की ओर से जीरो माइल भागलपुर में ही टेम्पू को रोकनें को लेकर ऑटो चालक का धरना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के nh31 मकनपुर चौक एवं बस स्टैंड स्टेशन की तरफ से भागलपुर स्टेशन तक जाने वाली फोटो के भागलपुर के नए यातायात नियम के अनुसार जीरोमाइल में ही रोक देने से नाराज ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना दिया गया जिस में धरना की अगुवाई कर रहे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा की ऑटो को आटो एवं टेंपो को भागलपुर जीरोमाइल में ही रोक देने से नवगछिया एवं गंगा पार के यात्रियों को जाने में काफी कठिनाइयां होती है एक जगह से दूसरी जगह जाने में रास्ते में दो बार ऑटो बदलना पड़ता है एवं साथ ही जब नए यातायात नियम के अनुसार ऑटो को जाने से रोक दिया गया तो बड़ी गाड़ी क्यों जा रही है क्योंकि बड़ी बस के ही कारण जाम लगता है शहर में और भुगतना ऑटो वालों को पड़ता है आज नवगछिया अनुमंडल के ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर के सामने धरना दिया गया एवं मांग पत्र एसडीओ मुकेश कुमार को सौंपा गया ।







1 टिप्पणी: