कुल पाठक

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन-ललन यादव


रिपोर्ट:-राजेश भारती
आरक्षण की व्यवस्था  कांग्रेस की देन-ललन यादव
नारायणपुर:बिहार युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने  कहा कि  कांग्रेस पार्टी पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के  प्रति उदासीन है।श्री ललन ने कहा कि देश का संविधान जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिये सरकारी नौकरी  एवं विधानसभा,लोकसभा में  वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में  जगजीवन राम जैसे दलित नेता को मंत्रिमंडल में स्थान देकर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई।साथ हीं डॉ जाकिर हुसैन, के आर नारायणन,फखरुद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जेल सिंह जैसे नेताओं को राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया।राज्यों में उत्तर प्रदेश में चंद्रभान गुप्ता,बिहार में भोला पासवान शास्त्री, दरोगा  प्रसाद राय, अब्दुल गफूर  जैसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया।ललन ने कहा कि रामविलास पासवान तो मौसम वैज्ञानिक हैं इसलिए उनको दलित वर्ग में परिवार के अलावे किसी अन्य का  हित नहीं दिखता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें