कुल पाठक

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

2 अक्टूबर 2018 से 8 अक्टूबर 2018 तक लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायंस सर्विस वीक चैलेंज के तहत सातों दिन राष्ट्रहित और जनहित सेवा के तहत अनेकों कार्यक्रम

Gosaingaon Samachar

िनांक 2 अक्टूबर 2018 से 8 अक्टूबर 2018 तक लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायंस सर्विस वीक चैलेंज के तहत सातों दिन राष्ट्रहित और जनहित सेवा के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय है।जिसका विवरण आप सबों को नीचे सूची में कुछ संछिप्त विवरण के साथ दिया जा रहा है।
*(1) दिनांक-2 अक्टूबर 2018:- *स्वच्छता अभियान*
संयोजक:- लायन डॉक्टर अशोक कुमार केजरीवाल,लायन नरसिंह चिरानियाँ
*आयोजन*- इस आयोजन के तहत प्रातः 5:30 बजे से महाराज जी चौक से बाल-भारती विद्यालय तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
*(2)दिनांक-3 अक्टूबर 2018:-नेत्र जाँच शिविर*
संयोजक:-लायन अशोक कुमार गोपालका,लायन विवेक रूंगटा
आयोजन:-इस आयोजन के तहत बाल-भारती विद्यालय के करीबन 200 छात्र-छात्राओं के आखों की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा।
*(3)दिनांक-4 अक्टूबर2018:-मधुमेह जागरूकता एवं जांच शिविर*
संयोजक:-लायन प्रवीण भगत,लायन कमलेश अग्रवाल
आयोजन:-इस आयोजन के तहत बाल-भारती (पोस्ट ऑफिस रोड) में शाम 7 बजे शिविर लगाया जाएगा।जिसमें करीबन 200 व्यक्तियों के डायबटीज की जांच होगी।उसी उपरांत लोगों को इस बीमारी से सम्बन्धित कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।इस शिविर में डॉ बी.पी.सिंह, डॉ बी.पी. रॉय,डॉ अशोक कुमार केजरीवाल,डॉ अरुण रॉय,डॉ बी.एल.चौधरी,डॉ सोमेन झा,डॉ बादल चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
*(5)दिनांक-5 अक्टूबर 2018-साक्षरता अभियान*
संयोजक:-लायन नीलम चौधरी,लायन अनुराधा पंसारी,लायन अमिता राय
आयोजन:-इस आयोजन के तहत आदर्श मध्य विद्यालय,नवगछिया में छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए करीबन 75 विद्यार्थियों को क्लब द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण की जाएगी।
*(6)दिनांक-6 अक्टूबर 2018:-हंगर प्रोजेक्ट*
संयोजक:-लायन प्रो.मो.इसराफिल साहेब,लायन प्रो. विजय कुमार
आयोजन:-इस आयोजन के तहत मदरसा रियाजुल उलूम,उजानी में मदरसा के सभी बच्चों  के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी।
*(7)दिनांक-7 अक्टूबर 2018:-पर्यावरण संरक्षण अभियान*
संयोजक:-लायन बिनोद केजरीवाल,लायन चन्द्रभानु सिंह
आयोजन:-इस आयोजन के तहत सुबह 7 बजे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करीबन 15 जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
*(8) दिनांक-8 अक्टूबर:-बाल चिकित्सा शिविर*
संयोजक:- लायन बिनोद चिरानियाँ, लायन मोहन लाल चिरानियाँ
आयोजन:-इस आयोजन के तहत बाल-भारती विद्यालय के करीबन 150 विद्यार्थी की स्वाथ्य सम्बंधित कई तरह की जांच की जाएंगी।इसके उपरांत उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा।जिसमें डॉ बी.पी.चौधरी,डॉ बी.पी. राय, डॉ मुकेश कुमार,डॉ ए.के. केजरीवाल,डॉ बी.एल.चौधरी,डॉ अरुण राय के द्वारा चेकअप कर उचित परामर्श दिया जाएगा।
निवेदक
अध्यक्ष:-लायन शिव कुमार पंसारी
सचिव:-लायन सुभाष चन्द्र वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें