कुल पाठक

शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

नवगछिया : विजया दशमी के बाद ग्रामीण नें किया खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में विजयादशमी दशहरा के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन गोसाईं गाँव के ग्रामीणों एवं  मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के सदस्यों के द्वारा किया गया खिचड़ी महाप्रसाद में जहां ग्रामीणों ने अपने घर से चावल दाल मसाला नमक पानी इत्यादि को एक स्थान पर लाया और गांव के ही स्वर्गीय हर किशोर झा के दरवाजे पर अपने से महाप्रसाद बनाकर भोग लगाने के पश्चात आपस में बांटा गया ।

 मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के कालीचरण मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार आयोजन किया गया इस तरह आयोजन का मकसद  है कि पूजा में मैया का सुमिरन कर उनसे आशीष प्राप्त करना साथ ही  ग्रामीण क्षेत्र के वह लोग जो रोजगार के कारण गाँव से बाहर रहते हैं और दुर्गा पूजा में ही आते हैं आपस में भाईचारा एवं अपने आस्था को ग्रामीणों के सहयोग से उत्सव मनाने का होता हैं ।

मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद गोसाई गांव के सतीश झा अमरनाथ झा बमबम  आलोक कुमार रंजीत कुमार, किशोर झा , मिरो झा, रजनीश बौवा ,  रूपेश झा आलोक पियूष कुमार झा सहित कई दर्जन युवा एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

ग्रामीण एवं सदस्यों द्वारा  नीचे में पंगत में बिठा कर लोगों को खिचड़ी महाप्रसाद बांटीं  जा रही थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें