कुल पाठक

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा लायन्स सर्विस वीक चैलेंज के तहत बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में नेत्र जांच शिविर का आयोजन 

आज दिनांक 03-10-2018 दिन बुधवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा लायन्स सर्विस वीक चैलेंज के तहत बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नवगछिया के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी. एल. चौधरी एवं डॉ. बादल चौधरी   द्वारा 86 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण की जांच की गई। जाँच के पश्चात 65 व्यक्तियों को मेडिसिन एवं चश्में के लिए चिन्हित किया गया।इस शिविर के माध्यम से टीचर को डॉ बादल चौधरी द्वारा महत्वपूर्ण बातें बताई गई।जिसमें कहा गया कि बच्चें जितने समय माता-पिता के साथ रहते है करीबन उतने ही समय वो टीचर के पास भी पढ़ाई के माध्यम से रहते है।इसलिए बच्चें जब पढ़ाई करते है तो उनकी आखों की हर एक्टिविटी को ध्यान से देखना चाहिए।जैसे कि- बच्चें आंखों को ज्यादा मसल तो नही रहे,उनकी आंखों से पानी तो नही गिर रहा,पढ़ाई के दौरान वो किताबों को चेहरे से ज्यादा नजदीक कर पढ़ रहे हो,क्लास रूम में वो दिखाई नही देने पर आगे बैठना चाहते हो,इन सभी बातों पर माँ-बाप के साथ टीचर को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।इस आयोजन में बाल-भारती के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रूंगटा,प्रिंसिपल राजीव कुमार,प्रशासक डी.पी.सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ।इस नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक कुमार गोपालका,लायन विवेक रूंगटा,अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी,सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा,लायन डॉ. अरुण राय, लायन कमलेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन बिनोद केजरीवाल,लायन बिनोद चिरानियाँ, लायन प्रवीण भगत,लायन अनुराधा पंसारी की भूमिका सराहनीय थी।
अध्यक्ष-लायन शिव कुमार पंसारी
सचिव-लायन सुभाष चन्द्र वर्मा
लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें