कुल पाठक

रविवार, 24 मार्च 2019

नारायणपुर : मेजबान सनलाइट नारायणपुर को हराकर लत्तीपुर बना चैम्पियन दीपक यादव बना मेन ऑफ द सीरीज मेन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर द्वारा आयोजित चैलेंज ट्रॉफी 2019 का फाईनल मैच सनलाईट नारायणपुर के मैदान पर रविवार को मेजबान  सनलाइट बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लत्तीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। नारायणपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमीम ने 2.4 ओवर में 31 रन देकर 2, दीपक ने 5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट और अंकित 5 ओभर में 31 रन 3 विकेट लिए। जबाब में नारायणपुर की टीम 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बना पाई। लत्तीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष ने 5 ओवर में 37रन 3 विकेट एवं गौतम ने 4. 3 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिया। लत्तीपुर  की टीम ने यह मैच 126 रनों से जीत कर चैलेंज ट्रॉफी कब्जा जमा लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीरू को दिया गया। मैन आफ द सीरीज नारायणपुर के दीपक को मिला । अंपायर  प्रभाष यादव एवं शोएब अली थे। स्कोरर समरजीत एवं कमेंटेटर शिक्षक रविन्द्र यादव, जलाल एवं संजीव थे। बिजेता और उपविजेता ट्राॅफी को नगरपारा उत्तर के  मुखिया नरेंद्र कुमार एवं जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया ईशो यादव के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रीतम मिश्रा, पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, संजय सहनी, अयुब अली , इन्तेखाब अली, पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली, रामू भगत, श्यामानंद गुप्ता मौजूद थे। इस टुर्नामेंंट को सफल  बनाने में इजहार अली कफील अहमद, राजीव गुप्ता, मोज़म अली, विनोद, अकील, ललन, गुड्डू, रामजी, बबलू, अमर, दिवेश, नीरज, अंशु, आशीष, मुन्ना, इबरान, संजीत, अबदुल्ला, इकरामुल का अहम योगदान रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें