कुल पाठक

बुधवार, 6 मार्च 2019

नवगछिया : डीसीएम ने किया नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,  दिए कई निर्देश

Gosaingaon Samachar

रेलवे के द्वारा  अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश साढे
400 एकड़ जमीन विवाद का रेलवे ने जीता पटना हाई कोर्ट से केस


 नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन का साफ सफाई से लेकर विधि  के साथ साथ व्यवस्था का निरीक्षण सोनपुर डिवीजन के चंद्र शेखर आजाद स्नेही ने किया  ।

इस मौके पर बिहपुर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक शैलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई को देख कर अधिकारियों ने यहां की क्वालिटी को लेकर सख्ती से निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में हम लोग समझौता नहीं करेंगे ।

मौके पर बताया गया कि एस आई जी स्टेशन इंप्रूव गुरु का निरीक्षण होना था इसी के तहत हम लोगों ने यहां पर निरीक्षण किया जिसके तहत यहां पर साफ-सफाई को लेकर के आउटसोर्सिंग का निविदा निकालकर कार्यक्रम की विचार किया जा रहा है साथ ही नवगछिया स्टेशन पर लंबित कार्यों का भी समीक्षा किया ।

 जिसमें फुटओवर ब्रिज यात्री शेड था जिसका कार्य यहां पर प्रारंभ हो चुका है अधिकारियों ने बताया कि स्टाफ क्वार्टर की स्थिति दयनीय है इसको लेकर के वहां के जलजमाव से निजात के साथ-साथ वहां पर नए भवन निर्माण का भी प्रस्ताव जाएगा अतिक्रमण को लेकर के जीआरपी आरपीएफ पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से दुकान लगाने को लेकर के करीब प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमांडेंट एवं जीआरपी के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है वहीं आरपीएफ के द्वारा आपत्तिजनक चिट्ठी भेजने को लेकर प्रतिक्रिया दिया है कि अगर किसी तरह का गलत कार्य स्टेशन परिसर में होता है इसके पास तो उसके जिम्मेदार यहां की पुलिस है ।

वहीं मौके पर बताया कि कटरिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का लगभग 400 एकड़ जमीन पिछले 1953 से लेकर अभी तक पटना उच्च न्यायालय में पड़ा हुआ था इसको लेकर के पिछले पटना हाई कोर्ट से इस मामले को रेलवे की ओर जाते हुए केस को खारिज कर दिया गया है कि रेलवे को अपनी जमीन रखरखाव की जिम्मेदारी है ।

मौके पर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कटरिया रेलवे स्टेशन के पास लगभग सारे 400 एकड़ जमीन पर ग्रो मोर फूड स्कीम के तहत जमीन पर अतिक्रमण किया गया था जिससे इस सोसायटी के द्वारा 1953 से इस जमीन पर अधिपत्र जमा कर पटना हाई कोर्ट में मामला चल रहा था जिसको लेकर के उच्च न्यायालय के द्वारा रेलवे के पक्ष में आदेश जारी किया है वहीं अतिक्रमण को लेकर के बताया गया कि मात्र 6869 दुकाने रेलवे के द्वारा एलॉट किया गया है लेकिन पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है जिसको लेकर के तत्काल यहां पर पक्के के मकान बने दुकान एवं अन्य तोड़ने का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि यहां पर पूर्व से चल रहे हाट बाजार को तहबाजारी के तहत जगह का स्थान तरण मछली पट्टी में किया जा चुका है और जल्दी ही उसे हस्तांतरित किया जाएगा इसके लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें