कुल पाठक

सोमवार, 11 मार्च 2019

नारायणपुर : नवमीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नरायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के रायपुर पंचायत के रायपुर वार्ड 09 निवासी रामवरन शर्मा का छोटा पुत्र कांग्रेस शर्मा 16 की कोसी सुखाड़ घाट पार करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाट पर नाव उपलब्ध नही रहने के कारण कांग्रेस घास काटने के लिए कोसी नदी तैरकर पार कर रहा था। इस दौरान दौरान कांग्रेस गहरे पानी में चला गया। कांग्रेस उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में नवमीं कक्षा का छात्र था। वहीं मुखिया उमाकांत शर्मा ने बताया की कांग्रेस पढ़ने में सरल स्वभाव का आज्ञाकारी युवक था। पढ़ाई के साथ साथ घर के काम काज में भी हाथ बटाता था। मौके पर सीओ रामजपि पासवान, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,  पंसंस सदस्य कृष्णदेव शर्मा, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, कोसी किनारे पहुंचे व नाविक एवं गोताखोर की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को कोसी नदी से जाल के सहारे बाहर निकाला गया। शव को देखते हीं कांग्रेस की माँ माला देवी, भाई संतोष, मनीष, सुदेश कुमार शर्मा, बहन सरिता और सुधा दहाड़ मारकर रोने लगे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सीओ रामजपि पासवान नें बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मिलने वाली चार लाख की मुआवजे की राशी दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें