कुल पाठक

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

नारायणपुर : नारी सशक्त तो परिवार मजबूत - डॉ विधार्थी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) अगर नारी सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा क्योंकि किसी भी परिवार का आधार नारी ही होती है । वर्तमान विकृत माहौल में नारी भी अपनी पारंपरिक एवं दैवीय संस्कृति  को भुलाकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर मुड़ गई है जिससे पारिवारिक व्यस्था अस्त व्यस्त हो गई है उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नारी में शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक गुणों का होना पारिवारिक उत्थान के लिए अति आवश्यक है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब महिला शिक्षित विवेकशील चरित्रवान एवं निष्ठावान हो क्योंकि पारिवारिक विकास में जितनी भूमिका पुरुष की है उससे कई गुणा ज्यादा महिलाओं की है ।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रही त्रिवेणी देवी ने कहा कि नारी को कभी भी कमजोर एवं निरीह महसूस  नहीं करना चाहिए । नारी है तो जहाँ है । नारी के बिना देवता भी अधूरा है । किसी भी देवता के पहले देवियों का ही नाम आता है । पारिवारिक विकास के लिए दोनों का सामंजस्य होना बहुत आवश्यक है । इस अवसर पर रेणु  भारती , नंदनी भारती , सावो देवी , ललित देवी , सुखों पंडित सहित कई महिलाएं उपस्थित थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें