कुल पाठक

सोमवार, 4 मार्च 2019

नवगछिया : शिव शक्ति योग पीठ के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव मना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड स्थित सर्व जन कल्याणार्थ शाश्वत सत्य सनातन धर्म संरक्षणार्थ संस्थापक अध्यक्ष परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सभी भक्तों द्वारा स्थापित शिव शक्ति योग पीठ  के द्वितीय वार्षिकोत्सव  के अवसर पर आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव  मनाया गया ।इस अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के नेतृत्व दूसरे दिन भी  सुबह 4 बजे से सुप्रभातम ,मंगल आरती , वेदपाठ,देव पुजन,दुर्गा पाठ,सुन्दर कांड पाठ,पंडित शंभूनाथ वैदिक,अनिरूद्ध शास्त्री अन्नू बाबा,पंडित मुकेश शास्त्री  के टीम के द्वारा किया गया ,एवं आचार्य कौशलेन्द्र जी के निर्देशन में  बाबा भोले का दूध और गंगा जल से रुद्राभिषेक किया गया।दूर दराज से आये सभी भक्तों ने स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये। इस अवसर पर दिन में 1 बजे से3 बजे तक भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र(दीपक जी)का भजन सुन श्रोता गदगद हो गये वही सन्ध्या3 बजे से8 बजे तक रेडियो स्टेशन के कलाकारों एवं मानस कोकिला श्री मति कृष्णा मिश्रा का प्रवचन एवं सुरमणि पंडित शंकर नाहर मिश्रा का भजन एवं आये अन्य कई विद्वानों के द्वारा प्रवचन एवं उदगार व्यक्त किया,कृष्णा मिश्रा ने प्रवचन में भगवान श्री राम और भगवान शिव की चर्चा की उन्होंने कही की दोनों एक दूसरे के उपासक थेदोनों एक दूसरे के दर्शन को ललायित रहते थे एक दूसरे के आराध्य भी थे भगलपुर से आयी बाल नृत्यांगना सरस्वती का नृत्य सबों का मन मोह लिया रात्रि में योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से सभी भक्तों को आशीर्वचन दिए। इस मौके पर योग पीठ के अनिमेष सिंह कुंदन सिंह मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, शिव प्रेमानंद जी, संजीव भगत,पंकज कुमार भारती , सुमन सोरभ, शुभम आनंद ,आशु आनंद, रणवीर सिह, शंकर सिंह,ओम प्रकाश सिंह,अजित सिंह ,अनंत विक्रम,पीयूष सिंह,अशोक यादव, विजय सिंह धावक ,आदि हजारों संख्या में भक्तगण मौजूद थे ।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें