कुल पाठक

शनिवार, 30 मार्च 2019

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा तृतीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग का भव्य आयोजन आगामी दो-तीन अप्रैल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया  श्री गोपाल गौशाला में सज रहा है श्री श्याम खाटू वाले का 30 फीट ऊंचा भव्य दरवार नवगछिया में सज रहा है श्री श्याम खाटू वाले का भव्य दरवार सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा तृतीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग का भव्य आयोजन आगामी दो-तीन अप्रैल को श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में किया जा रहा है  इस कार्यक्रम में नवगछिया एवं बंगाल के कारीगरों द्वारा बाबा का 30 फीट ऊंचा भव्य दरबार बनाया जा रहा है जिसकी भव्यता को देने के लिए बंगाल के कारीगरों द्वारा  फूलों से सजाया जाएगा एवं न्यू जलपाईगुड़ी से बाबा के शीशा को ला श्री श्याम खाटू वाले की  पूजा अर्चना की जाएगी एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा  श्री श्याम प्रभु को रिझाया जाएगा श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता )श्रीमती केमिता  राठौर (उदयपुर )श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण  मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार  डांस ग्रुप( कोलकाता) आ रहे है इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका विशाल भंडारा सवामणि प्रसाद भजन गंगा भव्य निशान यात्रा महा छप्पन भोग यात्रा एवं सवामणि प्रसाद  ह्रै सांवरिया सरकार के सदस्य विकास चिरानिया ने बताया कि 2 अप्रैल को बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में बाबा के भव्य दरबार में चढ़ाई जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के मुकेश चिरनिया,समीर गुप्ता, गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल अशोक केडिया यस केडीया राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं इस कार्यक्रम को लेकर नगर में जगह-जगह पोस्टर बैनर भी लगाए जा रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें