कुल पाठक

सोमवार, 4 मार्च 2019

नवगछिया :  शिव बारात में बच्चों की झांकी को देख लोगों ने दांतें तले दबाई उंगली, ताली बजाकर किया उत्साह वर्धन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया बाजार के पूरे क्षेत्र में श्री जगतपति नाथ महादेव गोपाल गौशाला से निकली शिव बारात में एक से बढ़कर एक झांकी थी लेकिन नन्हें शिव बने की टोली का गजब का शोभायात्रा था जो नवगछिया अनुमंडल परिसर में पहली बार निकाली गई नन्हे बालक शिव रुप में जहां एक खूबसूरत सजावट चांद पर बैठे हुए थे और चारों तरफ रंगीन लाइटें लगी हुई थी चांद भी अपने में एक करिश्मा ढा रहा था जो पूरी तरह चारों तरफ घूम जाता था जिससे चारों तरफ के लोगों को शिव एवं उनकी टीम उनके साथ बैठी थी वह स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही थी सजावट कर्ता नवगछिया के बम बम बासुकी फ्लावर शॉप के संचालक बमबम कुमार ने बताया कि उनके पास अभी सजावट का एक से बढ़कर एक सामग्री है ।

यह चांद वाला एक सेट है जो महाशिवरात्रि में शिव बारात के लिए मंगवाया गया है । यह बड़ा चांद भी बिलकुल आसमान की चांद की तरह ही लगता है जो आसमान में चमकता दिखता है चारो तरफ रंगीन रोशनी के बीच बच्चे काफी सुंदर लग रहे थे पास में खड़े बच्चे के परिजन पर पूछने पर उन्होंने कहा कि बच्चे काफी खुश हैं वह काफी हर्षित हैं क्योंकि पहली बार यह लोग झांकी में भाग ले रहे हैं ।


बच्चों के इस खूबसूरती व मनमोहक झांकी से लोग दांतों तले उंगली दबा रहे थे वहीं कई जगहों पर महिलाओं बच्चों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया पूरे झांकी व शिव बरात में इन बच्चों का अभिनय सबसे अनोखा अद्भुत था वहीं थर्माकोल के बने शिवलिंग सर्प व झांकी के सभी पात्र की लोगों ने जमकर प्रशंसा की ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें