कुल पाठक

बुधवार, 20 मार्च 2019

⚡अश्लील संदेश भेजना पड़ा महंगा ⚡दुर्गेश यादव पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज ⚡व्हाट्सएपएप्प पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना महंगा पड़ा  ⚡आ गया कानूनी दायरे में

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतगर्त भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर वासी दुर्गेश यादव उर्फ सोनू पर आर्म्स एक्ट का मामला  भवानीपुर ओपी में दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुये भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की दुर्गेश ने जेपी कॉलेज नारायणपुर ग्रुप में अश्लील बातों के साथ गाली गलौज लिखकर किसी व्यक्ति को  वायरल किया था। जान मारने की धमकी देते हुए हाथ में पिस्टल के साथ फोटो भी  साझा किया है।जिसका साक्ष्य पुलिस के पास है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है। दुर्गेश बिना सोचे समझे व्हाट्सएप हो या फेसबुक पर कमेंट करने का आदि है। लोगों द्वारा समझाने पर भी नहीं समझता है। ऐसा हीं कुछ जेपी कॉलेज ग्रुप नारायणपुर में हुआ।दुर्गेश और ग्रुप के एक सदस्य के बीच राजनीतिक बहस शुरू हुआ जो गाली गलौज और जान मारने की धमकी तक पहुँच गया। दुर्गेश को ग्रुप के सदस्यों ने संदेश लिखकर शांत रहने का आग्रह किया लेकिन वह नहीं माना। लगातार ग्रुप में बहस होता रहा। धीरे- धीरे ग्रुप का माहौल गरम होने लगा तो कुछ सदस्यों ने ग्रुप छोड़ दिया। लेकिन अब ग्रुप में  दुर्गेश गाली - गलौज व धमकी भी देने लगा था। इस बीच धमकी को उसने एक फोटो के साथ ग्रुप में साझा किया जिसमें उसके हाथ में पिस्टल दिख रहा है। इतना हीं नहीं पिस्टल वाली एक के बाद दूसरा भी तुरत फोटो साझा कर दिया। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो भवानीपुर पुलिस  दुर्गेश की खोज में उसके घर पर भी गई लेकिन वह घर पर नहीं था। इस तरह का फोटो साझा करने के बारे में भवानीपुर पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले में आगे की कार्यवाही पुलिस के अनुसंधान पर निर्भर है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें