कुल पाठक

शनिवार, 30 मार्च 2019

नवगछिया : मारवाड़ी विवाह भवन में महागठबंधन की बैठक आयोजित

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में महागठबंधन राजद की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उपस्थित हुए। बैठक में महागठबंधन के सभी नेताओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि 5 साल में विधायक एक बार भी अपने क्षेत्र घूमने नहीं जाते हैं। उनसे कोई विकास संबंधी बातें क्यों नहीं पूछते। चरित्र, चाल-चलन,एवं चेहरे के हिसाब से मुझ में कोई दाग नहीं है। पूर्व सांसद और मुझ में अंतर आकलन करके देख ले। मैं अपने क्षेत्र में 16 घंटे काम करता हूं। निश्चय ही कुछ काम अधूरा रह गया है। जिसे मैं अवश्य पूरा करूंगा। भवानीपुर से साधु पुर तक की सड़क प्रक्रिया निविदा प्रकरण पूरा करवाकर सड़क का निर्माण जल्द ही पूरी करवाने को संकल्पित हूं। उन्होंने महागठबंधन के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु कमर कस लें। हमारी लड़ाई भाजपा और जदयू से है। जिसे हमें भूलना नहीं है। हमें किसी के बहकावे में आकर अपनी मजबूती को कम नहीं करना है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए भागलपुर राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा बैठक संबोधित करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को लालटेन छाप का बटन दबाकर वर्तमान सांसद को पुनः जिताने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार साहू ने किया मौके पर कृष्ण देव यादव, राजकिशोर यादव, शंकर सिंह अशोक, राजकुमार प्रसाद, बटेश्वर मंडल, प्रमोद यादव, तनवीर बाबा, बसंत झा, अजहर आलम, बम बम झा, ऋषि चौधरी, बैजनाथ यादव, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, सीताराम अग्रवाल, संजय यादव, मनोज यादव, प्रमोद चौबे, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, संजय मंडल, शैलेश यादव, विभूति भूषण, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, रतन मंडल, महेश वर्मा सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें