कुल पाठक

बुधवार, 13 मार्च 2019

पटना : लोक पंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह, मिजोरम,त्रिपुरा एवं बिहार के युवाओं के साथ लोक पंच की होली

Gosaingaon Samachar

 त्रिपुरा और मिजोरम की लोक संस्कृति को बिहार के साथ जोडकर नया आयाम देने की कोशिश की।
आज पटना के यूथ होस्टल में लोक पंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अलग-अलग राज्यों की विविध संस्कृति को जोड़कर होली के सौंदर्य को विविध रंग देने की कोशिश की गयी। इस होली मिलन की शुरूआत जोगिरा से हुई।
"बंगला में उडे ला अबीर" को अमित एमी ने गाया। त्रिपुरा के कलाकार अभिजित और अनन्या ने "खेलबो होली ,रंग देबो ना" को बांगला में प्रस्तुत किया। होली खेले रघुबीरा को बिहार के दीपा और दीपक ने स्वर दिया। लोक पंच टीम से प्रभात कुमार,अमित सिंह एमी, दीपा दीक्षित, ममता दीक्षित, प्रिंस, अमन आयुष्मान, समीर, अमित सिन्हा,  रवि पुजारा, सुनील सिंह, वहीं पटना रंगमंच के हीरालाल रॉय, मोनी, उदय,धीरज, मुन्ना सहित दर्जनों कलाकार शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पटना समन्वयक रविन्द्र मोहन ,वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज और श्याम जी शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें