कुल पाठक

शनिवार, 30 मार्च 2019

नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण  शुरु हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार, पीएचसी नारायणपुर के डॉक्टर विनोद कुमार, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद मेराज आलम, संजीव कुमार झा, स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद,  स्काउटर आशुतोष दुबे एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्काउट गाइड 150 छात्र-छात्राओं ने भाग टोली विधि द्वारा अलग-अलग कार्य बांटा गया। प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्काउट मात्र एक ऐसी संस्था है जो आज के परिवेश में प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए जड़ी बूटी एवं आरक्षण का काम करती है। प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने पायोनियर रिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मानचित्र, तर्क लगाना एवं कई तरह के तकनीकी जानकारी देने की बात कही। वहीं टीम के लीडर अनुष्का संगम, श्वेता कुमारी, वीणापानी, श्रुति कुमारी, सोनी कुमारी, सौरभ राज, आलोक रंजन ने बढ़कर  एक से एक रंगीली, गुलदस्ता, बैज बैनर, और रिपोर्ट कार्ड बना कर प्रस्तुत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें