कुल पाठक

सोमवार, 4 मार्च 2019

महा शिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भव्य शिव बारात जिसमें शामिल हुए हजारों शिव भक्त

Gosaingaon Samachar
महा शिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भव्य शिव बारात जिसमें शामिल हुए हजारों शिव भक्त जगतपति नाथ महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि पर नवगछिया में देवों के देव महादेव की भव्य शिव बरात निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण मोर मोरनी के मनमोहन  नृत्य  भूत प्रेत के नाच भगवान भोले की भांति भांति के झांकियां घोड़े और उस पर सवार ध्वजा रोही ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर शिव भक्त काफी झूमते  नवगछिया के  विभिन्न मार्गो से घूमते हुए वापस जगतपति नाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ की शादी में शरीक हुए उसके बाद भोलेनाथ का भव्य भंडारा आयोजन किया गया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया  ने बताया कि मंगलवार को श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में भव्य मेले का आयोजन होगा जिसमे संध्या 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा बुधवार को 5:00 बजे शिव गौरी की एक साथ शोभायात्रा श्री गोपाल गोशाला स्थिति  शिवगंगा में विसर्जन किया जाएगा महाशिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि 7 मार्च को जगतपति नाथ मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा   व्यवसाय युवा संघ द्वारा महाराज जी चौक पर नींबू पानी की व्यवस्था की गई थी जिसमे काशी गुप्ता नवीन विकास सोनू सोमनाथ तारकेश्वर गुप्ता आदि लगे हुए थे   शिव बारात की व्यवस्था में कमिटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा  लगे हुए थे









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें