कुल पाठक

गुरुवार, 7 मार्च 2019

भागलपुर : नारियों से हीं सृष्टि का अस्तित्व:कुंदन सागर, महिला दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मिली अव्वल,महिला दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Gosaingaon Samachar

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा छोटी खंजरपुर स्थित कुमार क्विज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव के नेतृत्व में मैखिक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्वीज में देश के सभी क्षेत्रों की प्रथम महिला , दुनियाँ भर में विशिष्ट कार्य करने वाली महिला एवं वर्तमान केंद्र सरकार और विभिन राज्यों में लड़कियों , महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं से सम्बंधित सवाल पूछे गए।इस प्रतियोगिता में मिली कुमारी, नेहा यादव एवं पूजा भारती ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के यू एन जिला युवा समन्वयक कुंदन सागर ने कहा कि हमारी नारी शक्ति अब अबला नहीं सबल है ,देस के हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। नारी से हीं सृष्टि है , नारी है तो सृष्टि है। उन्हें समाज में उचित स्थान देकर हीं हम राष्ट्र की उन्नति कर सकते है ।वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव ने कहा कि क़ानूनी तौर पर महिलाओं को हक देने , महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होता है जब तक हम पुरुष समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तबतक कानून से कुछ नहीं होगा । मातृशक्ति को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। मौके पर देव राज मनोज कुमार ,मृत्युंजय कुमार गुड़िया कुमारी खुसबू पासवान ,पूजा कुमारी,स्वेता ,विष्णु प्रिया, स्नेहा सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें