कुल पाठक

शनिवार, 6 मई 2017

नवगछिया : सवारियां सरकार द्वारा अखंड ज्योति पाठ एवं ज्योत भजन का आयोजन

GS:

बैसाख की एकादशी के शुभ अवसर पर भव्य श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ और श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन
06 मई दिन शनिवार को घाट ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ और श्री श्याम भजन और ज्योत का आयोजन किया गया । जिसमे नवगछिया और आस पास की सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष अखंड पाठ में भाग लिए । जिसका आयोजन सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा किया गया । श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ प्रबक्ता दरभंगा से आये हुए श्री तरुण मरोडिया द्वारा किया गया । पाठ सुबह 9 .00 बजे से संध्या 5.00बजे तक हुआ । साथ ही संध्या 6.00 बजे से कोलकाता से आये हुए सूरज शर्मा द्वारा श्याम भजनों की गंगा में भक्तों को डुबकी लगाई । बिगड़ी बनाने वाले श्याम हमारा.... जैसे भजनों से भक्तों द्वारा बाबा श्याम को अर्ज लगाई । देर रात तक लोग बिना ढोल मृदंग के भी मस्ती में आनंदित होते दिखे जिसमे महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। भव्य बाबा का श्रृंगार से एवं इत्र की खुशबू से पूरा वातावरण महक रहा था । छप्पन भोग के साथ भगवान श्याम बाबा को भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में ही व्रत किये हुए भक्तों के लिए फलाहार एवं अन्य भक्तों के लिए श्याम बाबा को प्रिय खीर, चूरमा, पूड़ी आदि की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में मुख्य शिवम सराफ यश केडिया राहुल यादुका रंजीत जयसवाल मयूर केजरीवाल राज चौधरी गौरव यादुका पिंटू यादुका आदि ने व्यवस्था को सम्हाल रखा था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें