कुल पाठक

सोमवार, 29 मई 2017

नवसृजित विद्यालयों हेतु डीएम ने लिया संज्ञान : मुकेश मंडल

रंगरा :
भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में नवसृजित विद्यालयों की स्थापना कई वर्ष पूर्व की गई इसमें से 66 नवसृजित विद्यालयो को अद्यावधि तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण भवन निर्माण नहीं हो पाया जिसके कारण विद्यालय या तो सामुदायिक भवन या किसी विद्यालय में टैग संचालित हो रहे हैं पिछले दिनों प्रधान सचिव शिक्षा विभाग का निर्देश जारी हुआ है अगर किसी विद्यालय को जमीन उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उस विद्यालय का (मर्जर) संविलियन निकटस्थ विद्यालय में कर दिया जाए उक्त स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री फूलबाबू चौधरी की पहल पर जिलाधिकारी महोदय श्री आदेश तितरमारे ने संज्ञान लेते हुए सभी अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है इस कार्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करने कहा गया है इस संबंध में वरीय प्रखंड साधनसेवी रंगरा चौक श्री मुकेश मंडल ने कहा है इस सराहनीय पहल का पदाधिकारी द्वय का हम दिल से धन्यवाद करते हैं निश्चित रूप से इस सकारात्मक पहल के परिणाम आएंगे प्रखंड रंगरा चौक के कई विद्यालयों हेतु जमीन उपलब्ध है परंतु विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के वजह से राज्यपाल के नाम से निबंधन नहीं हो पाने के कारण भवन नहीं बन पाया है जैसे जहांगीरपुर वैसी पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बहेलिया टोला हेतु जमीन उपलब्ध है परंतु निबंधन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय तीयर टोला रंगरा चौक में जमीन उपलब्ध है परंतु कुछ विवाद के वजह से वहां भी कार्य लंबित है नवसृजित कुम्हार रजक टोला में भी लगभग इसी प्रकार की स्थिति है यथाशीघ्र कार्य का संपादन करते हुए शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नवसृजित विद्यालयों में किया जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें