कुल पाठक

बुधवार, 17 मई 2017

हसगुल्ले : सोशल मिडिया में वायरल हो रहा हैं रेलवे को सुझाव पोस्ट , पढ़कर आप भी खुल कर हँसेंगे

हसगुल्ले :


सुरेश प्रभु द्वारा लोअर बर्थ विंडो सीट के लिए किराये बढ़ाये जाने के बाद कुछ और भी सुझाव मिले हैं,
१) इंजन के साथ वाले डिब्बे का किराया ज्यादा होना चाहिये क्योंकि ये सबसे पहले पहूँचता है
~l 😁
२) प्लेटफार्म 1 पर ठहरने वाली गाड़ियों का किराया भी ज़्यादा वसूला जाना चाहिए
~ 😁
३) पत्नी को मायके छोड़ने जाते हुए पुरुषों से ४ गुना किराया भी लिया जा सकता है
~😁
४) ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हुए स्पाईडर मैन की फीलिंग लेने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगना चाहिए
~ 😁
५) पायदान पर गमछा बिछाकर बैठने पर दुगुना किराया होना चाहिए
~ 😁
६) पंखा चलाने, मोबाइल चार्जिंग करने का 50 रुपये सरचार्ज भी लिया जाना चाहिये
~ 😁
७) ट्रेन में बैठकर ताश खेलने पर मनोरंजन कर भी वसूल किया जा सकता है
~ 😁
८) सुबह पटरियों पर प्रेस कांफ्रेंस करने वालों से ५-५ रुपये वसूल करके भी सालाना अरबों रुपए की आय बढ़ाई जा सकती है
~ 😂
९) एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा, पैसेंजर ट्रेन सैर कराती है, जंगल, पहाड़ और खेतों के बीच रोककर यात्रियों को प्रकृति से  संबंध बनाने का अवसर भी प्रदान करती है, अत: उसका किराया भी बढ़ाकर उसे पर्यटन रेलगाड़ी भी घोषित किया जा सकता है
~ आपका अपना नंदू
साभार : बेस्ट बॉडीज ऑफ़ बी बी ग्रुप ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें