कुल पाठक

रविवार, 28 मई 2017

नवगछिया : आंधी में बिजली का तार गिरनें से दो भैस की मौत , क्रिकेटर ने सप्लाई बंद करवाकर बचाई कई की जान

GS:

नवगछिया अनुमंडल के NH31 पर स्थित गोपाल ढाबा के पास संध्या आई आंधी में बिजली का तार घास चरती दो भैस पर गिर गया जिसकी तुरंत दोनों भैस की  मौत हो गयी । कई दर्जन भैंस रोजाना की तरह खेतों में चर रही थी । सक्रीय बिजली 1,32000 वोल्ट का तार अचानक ही भैस पर गिर गयी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी । दूर खड़े चरवाहे की नजर जैसे ही बिजली तार पर गयी की वह जोर जोर से चिल्लाने लगा । जिससे सड़क पर आ जा रहें राहगीर सहित आस- पास के कई लोग जमा हो गए । मगर सक्रीय बिजली तार के कारण कोई आगेई बढ़ने का हिम्मत नहीं कर रहा था । जबकि और एक दर्जन से अधिक भैस सहित चरवाहे की जान अभी भी खतरे में थी । मौके पर कई लोग मोबाइल से विधुत उपकेंद्र फोन कर रहे थे मगर बात नहीं हो पा रही थी । स्थल पर अचानक पहुँचें रंगरा के क्रिकेटर मोनू सिंह धोनी नें बिना विलंभ किये तुरंत नवगछिया विधुत उपकेंद्र पहुँच कर विधुत सप्लाय बंद करने का अनुरोध किया जिससे अधिकारी नें बंद किया । आस - पास के लोगों ने बताया कि करीबन एक  दर्जन भैस की जान अटकी थी । मौके पर अगर सूझ- बूझ नहीं दिखाते तो दर्जन से अधिक भैस बिजली के संपर्क में आ जाते और भैस की मौत हो जाती ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें