कुल पाठक

शनिवार, 6 मई 2017

अपनें जन्मस्थान गोसाईं गाँव पहुँचें आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल , ठाकुरबाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना

GS:
गोसाईं गाँव नवगछिया के गौरव भारत के थल सेना आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल एस० के० झा आज शनिवार को अपनें जन्म स्थल गोसाईं गाँव पहुँचें जहाँ ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर में अपनें परिवार जनों के साथ पूजा अर्चना की । श्री झा जी के साथ सैन्य बल की एक टुकड़ी थी । अपनें गाँव के इस देशभक्त लाल को देखनें हुजूम उमड़ पड़ा , मगर कड़ी सुरक्षा के कारण बहुत ग्रामीण नजदीक नहीं आ सकें । मौके पर पहुँचें गोसाईं गाँव समाचार के संपादक बरुण बाबुल को पहली बार ही देखनें के साथ पहचान गए । गोसाईं गाँव समाचार की उपलब्धि उनोहनें खुद अपनें जुबान से अपनें परिवार जनों को बताया , कांधे पर हाथ रखकर संपादक तथा अपनें पुराने यार मित्रों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई । मौके पर श्री झा जी नें कहा कि गोसाईं गाँव उनका जन्मस्थान हैं तन से अभी भी अपने गाँव अपनें घर की मिट्टी की सुंगध हैं जो कभी जा नहीं सकती । ग्रामीण तथा अपनें परिवार के अभिभावक अजय कृष्ण झा नें कहा कि कार्यक्रम पहलें से तय था मगर सुरक्षा के दृष्टि से इसे गुप्त रखा गया । तक़रीबन 2 घंटे तक समय गाँव में ही बिताया , सामनें आनें वाले सभी अग्रजों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया । मौके पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि बौवा जी गोसाईं गाँव के माटी के वैसे लाल हैं जिनोहनें पुरे देश में गोसाईं गाँव का नाम रौशन किया हैं और करते रहेंगें ।
दोपहर में सबों से आशीष लेकर , अभिवादन कर श्री झा अपनें गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए ।

मौके पर अजय कृष्ण झा , नटवर चंद्र झा , सन्नी झा , कुणाल सिंटू , लड्डू मिश्र , इंदुभूषण मिश्र , सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें